Top
Begin typing your search above and press return to search.

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त, राहुल गांधी, हेमा मालिनी मैदान में

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देशभर की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त, राहुल गांधी, हेमा मालिनी मैदान में
X

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देशभर की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं। इन सभी सीटों के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया। दूसरे चरण की महत्वपूर्ण सीटों में केरल की वायनाड, बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर, जम्मू, और कर्नाटक से मैसूर व बेंगलुरु शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। अब दूसरे चरण के चुनाव में जो उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं उनमें राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं। केरल के वायनाड से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उम्मीदवार हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा से हेमा मालिनी भाजपा की प्रत्याशी हैं। रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से भाजपा उम्मीदवार हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ रहे है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर से है। जम्मू लोकसभा सीट पर भाजपा के जुगल किशोर व कांग्रेस के रमन भल्ला हैं।

दूसरे चरण की 88 लोकसभा सीटों पर कुल 1206 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर इसी चरण में मतदान होना है। इसके अलावा 26 अप्रैल को ही कर्नाटक की 14 व राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। 12 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 88 लोकसभा सीटों में केरल में लगभग 500 प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। नाम वापसी के उपरांत यहां 20 सीटों पर 194 प्रत्याशी शेष रह गए हैं।

वहीं कर्नाटक में 491 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थमने के उपरांत अब इन चुनाव क्षेत्र में कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। हालांकि यहां प्रत्याशी और उनके स्टार प्रचारक घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे।

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होना है। यहां सबसे ज्यादा उम्मीदवार गौतमबुद्धनगर और मथुरा सीट पर हैं। इस चरण में प्रदेश की गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अमरोहा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट के लिए मतदान होगा।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां कुल 29,38,845 मतदाताओं के लिए 841 मतदान केन्द्र, जिनमें से संवेदनशील 439 व 71 वल्नरेबल हैं। इनकी निगरानी कुल 27 जोनल मजिस्ट्रेट व 194 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे।

इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में जनपद में कुल 691 मतदान केन्द्र के 3048 मतदेय स्थलों पर कुल 2603411 मतदाता पंजीकृत थे। वहीं इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए नोएडा की हाई राइज सोसाइटी में 52 और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटी में 48 बूथ बनाए जा रहे हैं। इसका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हाईराइज सोसाइटियों में बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें।

गौतमबुद्ध नगर जिले को 120 सेक्टरों में बांटा गया है, 2269 बूथों पर मतदान होगा। पैरामिलिट्री के साथ 5 हजार जवान की तैनाती की जा रही है। इस बार जिले में मतदाता की संख्या 26 लाख 20 हजार 40 है।

उन्होंने बताया है कि इस बार यह पहली बार होगा जब हाईराइज सोसायटी के अंदर भी बूथ बनाए जाएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it