स्वच्छता अभियान सरकारी आयोजन से पूरा नहीं होगा: अमित शाह
ध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील करते हुये आज कि केवल सरकारी आयोजन के भरोसे यह अभियान पूरा नहीं हो पाएगा
रांची। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील करते हुये आज कि केवल सरकारी आयोजन के भरोसे यह अभियान पूरा नहीं हो पाएगा।
शाह ने यहां अरगोड़ा मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी उद्यान तथा तालाब की जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि बिना जन आंदोलन बनाएं केवल सरकारी आयोजन से स्वच्छता अभियान का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने स्वच्छता को जन आंदोलन बना दिया है और अब इसका असर भी दिखने लगा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के पाठ्यक्रम में स्वच्छता का संस्कार पाठ्यपुस्तक की शुरुआत की है, जो बहुत ही अच्छी पहल है।
उन्होंने कहा कि इससे बचपन से ही बच्चों के मन में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आएगी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वप्न पूरा करने का प्रण लिया है और इसी कड़ी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है।


