ट्रेन दुर्घटना जाँच समितियों पर आरटीआई सूचना
01 जनवरी 2010 से अब तक पश्चिम रेल, पूर्वी तटीय रेल तथा पश्चिम मध्य रेल के 03 रेलवे जोन में ट्रेन दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में 111 जाँच समितियां बनायीं गयी हैं।

लखनऊ। 01 जनवरी 2010 से अब तक पश्चिम रेल, पूर्वी तटीय रेल तथा पश्चिम मध्य रेल के 03 रेलवे जोन में ट्रेन दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में 111 जाँच समितियां बनायीं गयी हैं।
यह तथ्य एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को इन 03 रेलवे जोन द्वारा दी गयी आरटीआई सूचना से सामने आया है। नूतन ने रेल मंत्रालय से ट्रेन दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में जाँच समितियों की सूचना मांगी थी जिसे सभी रेलवे जोन को प्रेषित किया गया जिसमे अब तक 03 जोन द्वारा जवाब दिया गया है.इनमे 51 जाँच समितियां पश्चिम रेल, मुंबई, 37 पूर्वी तटीय रेल भुवनेश्वर तथा 23 पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर द्वारा बनायीं गयी हैं.
पश्चिम रेल में 24 मामलों में वाहनों की लापरवाह ड्राइविंग से घटना घटा पाया गया जबकि 03 मामलों में आपराधिक कर्यों से घटना घटी. एक मामले में बादल गिरने से घटना घटी. 05 मामलों में कुल 07 रेलवे कर्मी बर्खास्त किये गए और 02 को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी जबकि शेष 16 मामलों में को लघु दंड मिले.
पूर्वी तटीय रेल में 19 मामलों में कोई रेलवे कर्मी दोषी नही पाया गया, 02 मामलों में बाद में आरोप वापस ले लिए गए, 01 में परामर्श दिया गया जबकि 02 मामलों में 03 कर्मी बर्खास्त किये गए. कुनेरू (आंध्र प्रदेश) में हीरानंद एक्सप्रेस की दुर्घटना की एनआईए द्वारा जाँच की जा रही है।
पश्चिम मध्य रेल में 02 मामलों में बर्खास्तगी सहित 13 मामलों में विभिन्न दंड दिए गए जबकि 10 मामलों में रेल कर्मी दोषी नहीं पाए गए. गुर्रा स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अधजले सिगरेट को वेंटीलेटर में ठूंसने से आग लगने की बात सामने आई. 03 मामलों में लापरवाही ड्राइविंग तथा 01 मामले में जानवर के आ जाने से दुर्घटना घटना पाया गया.


