आरएसएस और भाजपा की बी टीम है टीआरएस : राहुल
राहुल ने कहा टीआरएस है तेलंगाना राष्ट्रीय संघ परिवार

कोडंगल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को तेलंगाना राष्ट्रीय संघ परिवार करार देते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी’ टीम है।
गांधी ने कोस्गी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीआरएस ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है। वह आरएसएस और भाजपा की ‘बी’ टीम है।
संसद में विधेयकों को समर्थन देने से लेकर हर मामले में भाजपा को जब भी जरूरत पड़ी, टीआरएस ने उसका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की वास्तव में विकास में रूचि है तो उन्हें भाजपा का समर्थन नहीं करना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राव ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर भी अब तक कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि केसीआर ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सभी निर्णयों का समर्थन किया है।


