पीएम मोदी और राहुल गांधी का रोड शो रद्द, हार्दिक ने बिना इजाजत किया रोड शो
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन रैलियां होनी थी जिससे गुजरात पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पीएम मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को मंजूरी नहीं दी है।

गुजरात। गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक का रोड शो होना था जिससे गुजरात पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है।
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनूप कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और कानून के साथ लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए भाजपा, कांग्रेस और हार्दिक के रोड शो को इजाजत नहीं दी गई है। लेकिन फिर भी हार्दिक का अमदाबाद में रोड शो जारी है और इस रोड शो में बड़ी तादाद में लोग जुटे हुए है ।
Request by BJP & Congress for conducting PM Modi & Rahul Gandhi's road show tomorrow, turned down by Police due to security, law & order reasons & to avoid public inconvenience : Anup Kumar Singh, Police Commissioner #Ahmedabad to ANI #GujaratElection2017 pic.twitter.com/qaNr7lbdYL
— ANI (@ANI) December 11, 2017
Hardik Patel supporters take out a motorcycle rally in Ahmedabad #GujaratElection2017 pic.twitter.com/TdIq4TLn8q
— ANI (@ANI) December 11, 2017
आपको बता दें कि आज पीएम मोदी को गुजरात के पाटण, नाडियाड और अहमदाबाद में तीन रोड शो को संबोधित करना था साथ ही साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी गुजरात के थराड, विरमगाम, सावली और गांधीनगर में 4 थी जिसेस अब रद्द कर दिया गया है यह चुनाव प्रचार 14 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए था।
चुनाव आयोग द्वारा रविवार को जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। गुजरात में पिछले 22 वर्षों से भाजपा का शासन रहा है।


