Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऋषभ पंत देंगे अनुभवी कप्तान विराट कोहली को टक्कर

दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी कप्तान विराट कोहली के सामने मंगलवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में कड़ी चुनौती पेश करेंगे

ऋषभ पंत देंगे अनुभवी कप्तान विराट कोहली को टक्कर
X

अहमदाबाद। दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी कप्तान विराट कोहली के सामने मंगलवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में कड़ी चुनौती पेश करेंगे।

दिल्ली की टीम पांच मैचों में चार जीत आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलुरु इतने ही अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। कल का मुकाबला जीतने वाली टीम पहले स्थान पर पहुंच जायेगी। दिल्ली को इस मुकाबले में अपने प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बिना उतरना होगा जो अपने परिवार में कोरोना की परेशानी के चलते फिलहाल टूर्नामेंट से हट गए हैं।

कल हुए मुकाबलों में में बेंगलुरु को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 69 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस साल के पहले सुपर ओवर में आखिरी गेंद पर मात दी थी। दिल्ली और हैदराबाद ने 20 ओवर में एक बराबर 159 रन बनाये थे जिसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर एक रन निकालकर जीत अपने नाम की।

बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ मुकाबले की गलतियों से बचाना होगा जिसमें आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 20वें में 37 रन ठोककर अपनी टीम चेन्नई को 191 रन तक पहुंचाया था और फिर तीन विकेट निकालकर बेंगलुरु को घुटने के बल ला दिया था। बेंगलुरु नौ विकेट पर 122 रन ही बना सकी। बेंगलुरु को इस तरह चार जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा।

इस हार में बेंगलुरु के शीर्ष तीन बल्लेबाज कप्तान विराट आठ, ग्लेन मैक्सवेल 22 और एबी डिविलियर्स चार रन बनाकर आउट हो गए थे। इस सत्र में सम्भवतः यह पहला मौका था जब तीनों बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु को देखना होगा कि उसके ये शीर्ष बल्लेबाज इतना सस्ते में न निपटे।

बेंगलुरु के भी दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। हालांकि इनके लौटने का इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि रिचर्डसन एक मैच खेले जबकि जम्पा को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it