सरकारी अस्पतालों का निजीकरण के खिलाफ प्रतिरोध सभा कल
राज्य सचिव कॉमरेड तेजराम विद्रोही ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निजीकरण की प्रक्रिया को तेज गति से लागू करते हुए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को भी निजीकरण किया

राजिम। सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों सहित सभी सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण की नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा, छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के नेतृत्व में दिनांक 30 मार्च शुक्रवार को दोपहर 4 बजे से पं. सुंदर लाल शर्मा चौक राजिम में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त प्रगतिशील व मेहनतकश नागरिकों को सम्मिलित होने आमंत्रित किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए किसान सभा के राज्य सचिव कॉमरेड तेजराम विद्रोही ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निजीकरण की प्रक्रिया को तेज गति से लागू करते हुए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को भी निजीकरण किया जा रहा है।
यह विडम्बना ही है कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों, विद्युत मंडल, सार्वजनिक उद्योगों आदि का निजीकरण-ठेकाकरण कर कॉरपोरेट घरानों के हाथों में सौपकर सरकारी शराब दुकानों का संचालन कर रही है। हाल ही में सरकारी अस्पतालों का निजीकरण-ठेकाकरण करने की प्रक्रिया लायी जा रही है। इस प्रकार सरकार लोककल्याण की जिम्मेदारियों से अपने आप को अलग कर लेना चाहती है जो आम जनता की बुनियादी अधिकारों का हनन् है। जिसके प्रतिरोध में समस्त बुद्दिजीवियों, प्रगतिशील ताकतों और मेहनतकश जनता से शामिल होने का आह्वान किया है।


