वादा खिलाफी के विरोध में रैली 22 को
अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी से असंतुष्ट है, जिसके लिए आगामी 22 मार्च को वादा निभाओं रैली निकाली जावेगी और अपनी मांगों के लिए सरकार को चेतावनी देगी।
जांजगीर। अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी से असंतुष्ट है, जिसके लिए आगामी 22 मार्च को वादा निभाओं रैली निकाली जावेगी और अपनी मांगों के लिए सरकार को चेतावनी देगी। उक्त उद्गार छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीआर यादव ने स्थानीय कर्मचारी भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान व्यक्त किये, आगे उन्होंने बताया कि 2013 की घोषणा पत्र में भाजपा द्वारा सेवाकाल के चार स्तरीय वेतनमान देने सहित अन्य घोषणा की गई थी।
जिसका उन्होंने आज तक पालन नहीं किया है, वहीं कर्मचारियों की सातवें वेतनमान पर भी सरकार की रवैया ढीला-ढाला है तथा वर्तमान बजट में सातवें वेतनमान का कोई प्रावधान नहीं किया गया, जिससे प्रदेश भर के ढ़ाई लाख अधिकारी-कर्मचारी सरकार की क्रियाकलापों से आक्रोशित है। हालांकि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से चर्चा में उनकी मांगों को पूरा करने की बात कहीं है, किन्तु उसके लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है,
जिसके लिए हम चाहते है कि वे जल्द सातवें वेतनमान देने की तिथि को घोषित करें, वहीं उन्होंने पत्रकारों द्वारा उठाये गये प्रश्न के जवाब में बताया कि अब अधिकारी-कर्मचारी आगामी चुनाव की घोषणा पत्र का इंतजार नहीं करेंगे, बल्कि उससे पहले अपनी मांग व अधिकार को 2017 की चुनाव से पहले सरकार से छिनकर ले लेंगे ।
इसी तारतम्य में आगामी 22 मार्च को सरकार को चेतावनी देने के लिए रायपुर में वादा निभाओं दिवस मनाने के लिए प्रदेश भर के अधिकारी-कर्मचारी जूटकर रैली निकालेंगे और सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराते हुये पूर्ण करने की मांग करेंगे तथा जल्द पूर्ण नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जावेगा।
इस दौरान सुरेन्द्र सिंह टूटेजा प्रांताध्यक्ष डिप्लोमा अभियंता संघ, विश्वनाथ परिहार जिला संयोजक अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन जांजगीर-चांपा, रामकिशोर शुक्ला जिला अध्यक्ष, छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एचसी राठौर जिला अध्यक्ष डिप्लोमा अभियंता संघ, शशांक सिंह जिलाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ, हरिराम जायसवाल प्रांतीय महामंत्री शिक्षक संघ, मनोज यादव जिलाध्यक्ष लघुवेतन कर्मचारी संघ, केके राठौर, भूनेश्वर देवांगन जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ, रोशन नेमी शिक्षाकर्मी संघ, विजय शुक्ला वाहन चालक संघ, सुरेन्द्र राठौर, ललित सिंह, अरूण तिवारी प्रांतीय प्रचार सचिव सहित अन्य मौजूद थे।


