Top
Begin typing your search above and press return to search.

ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती को राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य देखभाल करने वाली अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलिक्लिनिकों में मरीजों को देखते हुए अनुबंध पर अतिरिक्त कर्मचारियों की अस्थायी भर्ती को मंजूरी दे दी

ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती को राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी
X

नयी दिल्ली। सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य देखभाल करने वाली अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलिक्लिनिकों में मरीजों की बढती भीड़ से निपटने के लिए अनुबंध पर अतिरिक्त कर्मचारियों की अस्थायी भर्ती को मंजूरी दे दी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मौजूदा कोविड-19 संकट से निपटने के लिए देश भर के भीड़-भाड़ वाले 51 ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में अधिकृत कर्मचारियों के अतिरिक्त अनुबंध कर्मचारियों की अस्थायी भर्ती को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इन ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के लिए एक-एक चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, वाहन चालक और चौकीदार सहित अनुबंध कर्मचारियों को तीन महीने की अवधि के लिए सामान्य कामकाज के घंटों के इतर रात में काम करने के लिए स्टेशन मुख्यालय के माध्यम से काम पर रखा जाएगा।

ये क्लीनिक लखनऊ, दिल्ली कैंट (बीएचडीसी), बैंगलुरु (शहरी), देहरादून, कोटपूतली, अमृतसर, मेरठ, चंडीगढ़, जम्मू, नई दिल्ली (लोधी रोड), सिकंदराबाद, आगरा, अंबाला, ग्रेटर नोएडा, गुरदासपुर, पुणे, त्रिवेंद्रम, जालंधर, कानपुर, गुड़गांव, गुड़गांव (सोहना रोड), होशियारपुर, मोहाली, चंडीमंदिर, इलाहाबाद, गाजियाबाद (हिंडन), पठानकोट, जोधपुर, लुधियाना, रोपड़, तरणतारन/पट्टी, कोलकाता, दानापुर (पटना), खड़की (पुणे), पालमपुर, बरेली, कोल्हापुर, योल, दक्षिण पुणे(लोहागांव), विशाखापत्तनम, जयपुर, गुंटूर, बैरकपुर, चेन्नई, गोरखपुर, पटियाला, नोएडा, भोपाल, कोच्चि, वेल्लोर और रांची शहरों में हैं।

इस फैसले से इन शहरों में पूर्व सैन्यकर्मियों और उनके आश्रितों के लिए रात में भी तत्काल चिकित्सा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह व्यवस्था आगामी 15 अगस्त तक की गयी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it