राजकोट टेस्ट: विराट ने लगाया 24वां शतक, भारत लंच तक 506/5
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को कल के स्कोर में 142 रन और जोड़ते हुये लंच तक पहली पारी में अपना स्कोर पांच विकेट पर 506 रन पर पहुंचा दिया

राजकोट। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को कल के स्कोर में 142 रन और जोड़ते हुये लंच तक पहली पारी में अपना स्कोर पांच विकेट पर 506 रन पर पहुंचा दिया जिसमें कप्तान विराट कोहली का 24वां टेस्ट शतक भी शामिल है।
Another outing, another century! A great habit to have. Keep it up... 👍 pic.twitter.com/ohQ50sZ3dU
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 5, 2018
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुये पहले दिन पदार्पण बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (134) के शतक से चार विकेट पर 364 रन का संतोषजनक स्कोर बनाया था जबकि दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट ने भी शतकीय पारी खेली और लंच तक भारत का स्कोर 500 के पार पहुंचा दिया। लंच तक विराट 120 रन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
A session dominated completely by #TeamIndia as they go in to Lunch on Day 2 with 506/5 on the board. (Virat 120*, Pant 92)
— BCCI (@BCCI) October 5, 2018
Updates - https://t.co/RfrOR84i2v #INDvWI pic.twitter.com/8NgegMzvnM
भारत ने दूसरे दिन की सुबह अपना एक विकेट विकेटकीपर रिषभ पंत के रूप में गंवाया जो अपने शतक से आठ रन दूर रहकर देवेंद्र बिशू की गेंद पर कीमो पॉल को कैच दे बैठे। रिषभ ने 84 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाकर 92 रन बनाये और अपने चौथे टेस्ट में दूसरे शतक से तो चूक गये लेकिन पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया।
सुबह भारत ने पारी की शुरूआत 364 के स्कोर से करते हुये लंच तक 142 रन और जोड़े। उस समय विराट 72 रन और रिषभ 17 रन पर नाबाद थे। दोनों बल्लेबाज़ों ने पारियों को आगे बढ़ाते हुये पांचवें विकेट के लिये 133 रन की साझेदारी की।
विराट ने 184 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपने 100 रन पूरे किये और अपने करियर के 72वें टेस्ट की 123वीं पारी में 24वां शतक पूरा कर लिया। वह आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन के बाद 24 सबसे तेज़ टेस्ट शतक पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 66 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। भारतीय कप्तान ने इसी के साथ इस कैलेंडर वर्ष में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिये।


