राजस्थान ने 96,000 प्रवासियों को उनके राज्य भेजा
राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की निगरानी में एक टीम का गठन किया है, जो राज्यों के साथ लगातार संपर्क बनाकर फंसे हुए मजदूरों की घर वापसी करा रही है

जयपुर। राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की निगरानी में एक टीम का गठन किया है, जो राज्यों के साथ लगातार संपर्क बनाकर फंसे हुए मजदूरों की घर वापसी करा रही है। एसीएस सुबोध अग्रवाल ने कहा, " हम अपने मजदूरों को वापिस लाने और भेजने के लिए अन्य राज्यों के साथ बातचीत में जुटे हुए हैं। यह वह समय है जब हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर नागरिक को खाना मिले और बिना किसी परेशानी के वह अपने घर पहुंचे। हमने स्थिति पर नजर रखी हुई हैं और हर दिन इस काम के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें मजदूरों को अपने अपने राज्य भेज रही हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने सख्ती से निर्देश दिए है कि कोई भूखा नहीं सोयेगा (किसी को भी भूखा नहीं सोना चाहिए)।"
अब तक, लगभग 96,000 प्रवासी मजदूरों को कई घरेलू राज्यों में ले जाया जा चुका है और यात्रा के लिए दैनिक ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। राजस्थान सरकार द्वारा भोजन, मास्क, सैनिटाइजर की सुविधाओं के साथ मजदूरों के परिवहन पर ध्यान दिया जा रहा है। सारी यात्राओं को सख्त निगरानी में रखा जा रहा है साथ में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। विशेष रेलवे स्टेशनों पर सभी यात्रियों की जांच मेडिकल टीमों द्वारा की जा रही है।
बता दें कि अब तक राजस्थान सरकार ने कई राज्यों के फंसे प्रवासी मजदूर को अपने अपने राज्य भेज दिया है जैसे गुजरात में 4,292, मध्यप्रदेश में, 37,422, पंजाब में 7,774,हरियाणा में 5,580 और उत्तर प्रदेश में 27,469 मजदूरों की घर वापसी करा दी है ।
उसी तरह से 2,12,006 प्रवासियों की राज्य में वापसी भी हुई है।


