Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश को साम्प्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए मानसरोवर की यात्रा करेंगे राहुल: हसीब अहमद

कांग्रेस के जिला महासचिव हसीब अहमद ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश को साम्प्रदायिक ताकतों से देश को बचाने के लिये शुक्रवार से पवित्र कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू करेंगे

देश को साम्प्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए मानसरोवर की यात्रा करेंगे राहुल: हसीब अहमद
X

इलाहाबाद। कांग्रेस के जिला महासचिव हसीब अहमद ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश को साम्प्रदायिक ताकतों से देश को बचाने के लिये शुक्रवार से पवित्र कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू करेंगे।

कांग्रेस जिला महासचिव हसीब अहमद ने गुरूवार को यहां कहा कि राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा से निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जमीन उखड़ गयी है। हिन्दुत्व के एजेंडे पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)राजनीति कर रही है। श्री गांधी की मानसरोवर यात्रा से भाजपा और संघ के लोगों में खलबली मच गई है।

अहमद ने बताया कि 29 अप्रैल को रामलीला मैदान श्री गांधी ने जनता से वादा किया था कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं से 15 दिन की छुट्टी लेकर कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जायेंगे। वादा पूरा करने का समय लगभग आ गया और 31 अगस्त को पवित्र कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेंगे। राहुल गांधी साम्प्रदायिक शक्तियों से देश की सुरक्षा के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे।

सोशल साइट पर वायरल हो रहे फोटो में एक तरफ भोलेनेाथ की तो दूसरी तरफ राहुल गांधी की हाथ जोडे तस्वीर लगी है। दोनों के बीच में मंदिर के ऊपर भगवा पताका पर त्रिशूल लहरा रहा है। सबसे ऊपर धवल कैलाश मानसरोवर पर्वत नजर आ रहा है और उस पर ऊं बम बम भोले लिखा है। नीचे दाहिनी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और बायीं तरफ जिला महासचिव हसीब अहमद की तस्वीर है। दोनो के बीच “ शिव भक्त जनेऊधारी पंडित राहुल गांधी जी की कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हार्दिक शुभकामनायें लिखा गया है”

भाजपा के महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने राहुल गांधी के मानसरोवर यात्रा पर पलटवार करते हुयेे कहा कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन साज पार्टी (बसपा) ने मुस्लिमों के हित के लिए आज तक कोई काम नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर “सब का साथ सब का विकास” की राजनीति करती है। वह सबके लिए काम करती है। सबसे निचले पायदान पर खडे व्यक्ति तक विकास पहुंचे यही भाजपा का उद्देश्य है।

गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अपने घटते जनाधार से परेशान राहुल गांधी हिंदुओं को लुभाने के लिए जनेऊ धारण कर राजनीति को चमकने का प्रयास करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 की तरह ही आने वाले 2019 के चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it