2019 के चुनाव में विपक्ष की एकजुटता होने पर मोदी सत्ता से बाहर होंगे: राहुल गांधी
राहुल ने पीएम मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर देश की सम्प्रभुता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 के आगामी आम चुनावों में विपक्ष की एकजुटता होने पर मोदी सत्ता से बाहर हो जायेंगे।

बिलासपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर देश की सम्प्रभुता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 के आगामी आम चुनावों में विपक्ष की एकजुटता होने पर मोदी सत्ता से बाहर हो जायेंगे।
छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आए गांधी ने आज यहां सम्पादकों से बातचीत में यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2019 में मोदी के खिलाफ जीत हासिल कर पायेंगे तो उन्होने कहा कि विपक्ष अगर एकजुट हो जायेंगा तो वह दिन निश्चित रूप से आयेगा।विपक्ष के गठबंधन का नेतृत्व क्या वह करेंगे ,यह पूछे जाने पर उन्होने मुस्कराकर सीधे जवाब से बचते हुए कहा कि कांग्रेस सामने वाली पार्टी की विचारधारा का सम्मान करती है जबकि भाजपा अपनी विचारधारा को मानने को मजबूर करती है।
उन्होने प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष शाह पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मोदी नान स्टाप झूठ बोलते है।मोदी शाह की जोड़ी ऐसा वातावरण बना रही है जिससे कि देश की सम्प्रभुता को खतरा उत्पन्न हो गया है।उन्होने कहा कि यह जोड़ी मानती है कि भाजपा एवं आरएसएस की विचारधारा देश की विचारधारा है,और जो इससे सहमत नही है वह देशद्रोही है।


