Top
Begin typing your search above and press return to search.

​​​​​​राहुल ने द्वारकाधीश के दर्शन किये

राहुल गांधी ने गुजरात के द्वारका स्थित विश्वप्रसिद्ध जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश तथा शारदा पीठ के शंकराचार्य के दर्शन किये

​​​​​​राहुल ने द्वारकाधीश के दर्शन किये
X

द्वारका। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के द्वारका स्थित विश्वप्रसिद्ध जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश तथा शारदा पीठ के शंकराचार्य के दर्शन कर इस साल राज्य में होने वाले चुनाव के मद्देजनर अपनी राज्यव्यापी नवसर्जन गुजरात यात्रा के पहले चरण की आज शुरूआत की।

27 सितंबर तक चलने वाली अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान गांधी सौराष्ट्र के पांच जिलों देवभूमि द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेन्द्रनगर और राजकोट का विस्तृत दौरा करेंगे। इस दौरान वह सभाएं, बैठकें और किसानों तथा महिलाओं और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे। आज वह विशेष चाटर्ड विमान से मीठापुर हवाई अड्डे पर उतरे जहां प्रदेश अध्यक्ष भरत, प्रदेश प्रभारी अशोक गेहलोत और अन्य ने उनका स्वागत किया। वहां से वह सीधे द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे और पूजा तथा आरती में भाग ली। बाद में उन्होंने शंकराचार्य के शारदापीठ का भी दर्शन किया।

वह एक विशेष बस में अपनी यात्रा पर निकल गये। वह हंजरापर गांव में किसानों से मिलने के लिए एक बैलगाडी पर भी सवार हो गये। श्री गांधी कल्याणपुर, भाटिया, खंभालिया आदि होते हुए आज शाम जामनगर पहुंचेगें जहां स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात तथा स्थानीय चांदीबाजार में उनके स्वागत के बाद रात्रिविश्राम करेंगे। वह एक रोड शो भी करेंगे।

रास्ते में भी वह आम लोगों, किसानों तथा अन्य के साथ संवाद करते हुए चलेंगे। कल यानी 26 सितंबर को वह ध्रोल, लतिपुर होते हुए मोरबी जिले के टंकारा पहुंच कर वहां किसानों की एक सभा को संबोधित करेंगे। वहां से वह पिपलिया राज, सिंधावदर, कणकोट, कुवाडवा होते हुए राजकोट पहुंचेगे। वहां वह स्थानीय व्यापारियों के साथ हेमू गढवी हॉल में संवाद करेंगे और रात्रिविश्राम करेंगे।

अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन यानी 27 सितंबर को वह सबसे पहले सुरेंन्द्रनगर के चोटिला स्थित माता मंदिर में दर्शन करेंगे और आटकोट, मोटा दादवा, राखोई, चोबा में महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनते हुए जसदण पहुंचेगे और स्थानीय किसानों से मिलेंगे। फिर वह गोंडल, वीरपुर, कागवड और खोंडलधाम होते हुए अंत में जेतपुर जायेंगे जहां उनकी यात्रा के पहले चरण का समापन एक सभा के साथ होगा। यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत चार अक्टूबर से होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it