कांग्रेस ने शुरू की कवायद, राहुल से मिले चंद्रबाबू नायडु
चंद्रबाबू नायडु ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही विपक्षी दलों को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट करने में जुटे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडु ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की।
समझा जाता है कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले हुई इस बैठक में नायडु तथा गांधी ने भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के बारे में विचार विमर्श किया। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होनी है।
तेदेपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की थी।
नायडु का आज लखनऊ जाने का भी कार्यक्रम हैं जहां वह समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती से मुलाकात करेंगे।


