राहुल ने ‘इंदिरा कैंटीन' को कहा ‘अम्मा कैंटीन’
कर्नाटक के बेंगलुरु में आज इंदिरा कैन्टीन का उद्घाटन करने आये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘इंदिरा कैन्टीन’ को गलती से ‘अम्मा कैन्टीन’ बोल दिया
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में आज इंदिरा कैन्टीन का उद्घाटन करने आये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘इंदिरा कैन्टीन’ को गलती से ‘अम्मा कैन्टीन’ बोल दिया।
उन्हें अपनी गलती का एहसास हालांकि तुरंत हो गया और उन्होंने तत्काल इसे ठीक किया।
चेन्नई में लोकप्रिय अम्मा कैन्टीन की शुरुआत तमितनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता ने की थी। कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत चावल, गेहूं, ज्वार का निशुल्क वितरण करने के बाद इंदिरा कैन्टीन लाई है।
इंदिरा कैन्टीन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, बेंगलुरु विकास मंत्री के जे जार्ज, परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जी परमेश्वर, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव, बेंगलुरु के महापौर पद्मावती मौजूद थे।


