राहुल गांधी की प्रवासी मजदूरों संग बात, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यूट्यूब पर जारी किया वीडियो
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत के बाद आज अपने यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो जारी किया

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत के बाद आज अपने यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो जारी किया है। राहुल की आवाज में इस डॉक्यूमेंट्री में मजदूरों की मुश्किलों को बयां किया गयाहै।
राहुल गांधी की प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत का वीडियो
WATCH: श्री राहुल गांधी की प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत#राहुल_गांधी_मजदूरों_के_साथhttps://t.co/roajTioT9M
— Congress (@INCIndia) May 23, 2020
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि वह मजदूरों पर वीडियो जारी करेंगे। राहुल ने लिखा, कुछ दिन पहले, 'मैं कुछ प्रवासी मजदूरों से मिला था जो हरियाणा से सैकड़ों किमी पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे थे और यूपी के झांसी जा रहे थे। उन्होंने लिखा था कि इन मजदूरों की धैर्य, दृढ़ संकल्प और अस्तित्व की अविश्वसनीय कहानी देखिए।' इसी के साथ राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया था।
कुछ दिन पहले, इन मजदूर भाई-बहनों से भेंट हुई जो हरियाणा से सैकड़ों किमी दूर यूपी के झांसी में अपने गाँव पैदल ही जा रहे थे। आज सुबह 9 बजे इनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और आत्मनिर्भरता की अविश्वसनीय कहानी मेरे YouTube चैनल पर देखिए। https://t.co/3FJjMvwxow pic.twitter.com/2OBs0WzcuG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2020


