क्षुद्र राजनीति से उपर उठें राहुल : अमित शाह
अमित शाह: क्षुद्र राजनीति से उपर उठकर राष्ट्र हित में एकजुटता दिखानी चाहिए।

नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत-चीन सैन्य झड़प मामलें में सरकार पर आरोप लगाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें क्षुद्र राजनीति से उपर उठकर राष्ट्र हित में एकजुटता दिखानी चाहिए।
श्री शाह ने इस झड़प में घायल हुए सेना के एक जवान के पिता का वीडियो टि्वट में डाला है और सरकार पर आरोप लगाने के लिए श्री गांधी की आलोचना करते हुए कहा है कि बहादुर जवान के पिता ने श्री गांधी को स्पष्ट संदेश दिया है। जब समूचा राष्ट्र एकजुट है तो श्री गांधी को भी ऐसे में क्षुद्र राजनीति से उपर उठकर राष्ट्र हित में एकजुटता दिखानी चाहिए। ”
इस वीडियो में जवान के पिता कह रहे हैं कि भारतीय सेना चीन की सेना को हरा सकती है और श्री राहुल गांधी को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि उनका बेटा ठीक होने के बाद फिर से देश के लिए लड़ेगा।
गृह मंत्री का यह टि्वट कांग्रेस नेता द्वारा शुक्रवार को डाले गये उस वीडियो के बाद आया है जिसमें एक पिता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों पर हमले के बारे में बता रहे हैं।
दोनों देशों के सैनिकों के बीच साेमवार रात गलवान घाटी क्षेत्र में हुई झड़प में 20 सैनिक शहीद हो गये थे जिनमें बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग असफर भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार झड़प में चीन के भी करीब 40 सैनिक हताहत हुए हैं।


