राहुल ने बीजेपी पर कसा व्यंग्य, ‘बेटा बचाओ’ में लगी सरकार
राहुल गांधी ने अमित शाह के बेटे पर लगे आरोपों पर उनके बचाव में दिए गए केन्द्रीय मंत्रियों के बयानों पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने ‘बेटी बचाओ’ से पलटकर ‘बेटा बचाओ’ कार्यक्रम में जुट गयी है

नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के कारोबार में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के आरोपों पर उनके बचाव में दिये गये केन्द्रीय मंत्रियों के बयानों पर तीखी चुटकी लेते हुए आज कहा कि मोदी सरकार अपने ‘बेटी बचाओ’ से पलटकर ‘बेटा बचाओ’ कार्यक्रम में जुट गयी है।
श्री गांधी ने मोदी सरकार की बेटी बचाओ योजना पर तीखे व्यंग्य करते हुए ट्वीट किया ‘‘बेटी बचाओ से, बेटा बचाओ के रूप में आश्चर्यजनक बदलाव आया है।’’
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बेटी बचाओ के अपने कार्यक्रम से एक कदम आगे बढ़ते हुए अब ‘बेटा बचाओ’ कार्यक्रम शुरू कर चुकी है।
श्री गांधी ने चुटकी लेते हुए ट्वीट में और तीखे अंदाज में कहा “जय शाह-'जादा' खा गया।”
उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कल हमला करते हुए ट्वीट किया था “मोदीजी, जय शाह-'जादा' खा गया।
आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीटर पर एक खबर भी पोस्ट की है, जिसमें रेल मंत्री पीयूष गोयल का चित्र है और खबर में वह श्री शाह के बेटे की कंपनी पर लगाये जा रहे आरोपों का बचाव कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने भी सोमवार को श्री गोयल की आलोचना करते हुए कहा कि था कि उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वह केंद्र सरकार में मंत्री हैं या श्री शाह के बेटे की कंपनी के प्रवक्ता है।
पार्टी ने जय शाह की कंपनी पर असाधारण मुनाफा कमाने के आरोपों की उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों से निष्पक्ष जांच कराने और जांच का काम पूरा होने तक श्री शाह को पद से हटाने की मांग की थी।


