प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल- बंद कमरे में मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 23 मई को जनता करेगी फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस की भूमिका को कामयाब बताते हुए कहा है कि पिछले पांच साल के दौरान पार्टी ने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस की भूमिका को कामयाब बताते हुए कहा है कि पिछले पांच साल के दौरान पार्टी ने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर सत्ता में आने से राेकने के लिए उनके सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses media after his last rally for 2019 Lok Sabha elections. https://t.co/cwEOl9xis3
— Congress (@INCIndia) May 17, 2019
गांधी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी की सत्ता में वापसी के रास्ते रोकने के लिए पिछले दो साल से लगातार और व्यवस्थित तरीके से काम किया गया है और उनके बचने के करीब 90 प्रतिशत रास्ते बंद कर दिए गए हैं और शेष दस प्रतिशत रास्ते लोगों को गाली देकर बंद करने में उन्होंने खुद ही हमारी मदद की है।
कांग्रेस पार्टी ने मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाई। हमने मोदी की भ्रष्टाचार-विरोधी सच्चाई की पोल खोली। आज सारे देश में "चौकीदार चोर है" का नारा लग रहा है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#ModiHaiTohGodseHai pic.twitter.com/EOj1jeFSVP
— Congress (@INCIndia) May 17, 2019
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कोई भी विपक्ष भाजपा के साथ जाने वाला नहीं है। उन्होंने नाम लेकर कहा कि मोदी ने तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्र बाबू नायडू के साथ कैसा व्यवहार किया है यह सभी ने देखा है और ऐसी स्थिति में क्या नायडू उनके साथ खड़े हो सकते हैं।
Our strategy for the last 2 years was to systematically close every door to stop @narendramodi from escaping. We closed 90% of the doors, and he helped us close the remaining 10% by abusing people: Congress President @RahulGandhi #ModiHaiTohGodseHai pic.twitter.com/bp7qVt4CPU
— Congress (@INCIndia) May 17, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में यदि पार्टी की सरकार बनती है तो उसको सफल बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी का अनुभव अहम होगा।
भाजपा के तीन सौ से ज्यादा लोकसभा की सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब 23 मई को मिल जाएगा। विपक्षी दलों के गठबंधन की सरकार बनाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में भी चुनाव परिणाम आने के बाद ही विचार किया जाएगा।


