सोशल मीडिया पर राहुल का आलू वाला वीडियो वायरल
गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष सभाओं से लेकर सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं।

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष सभाओं से लेकर सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। रैलियों और सभाओं में तो उनके बीजेपी के खिलाफ आक्रमक तेवर देखकर लोग उन्हें खूब पसंद कर ही रहे हैं कि अब सोशल मीडिया पर भी उनकी रैली का एक वीडियो धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में राहुल बीजेपी को आड़े हाथों लेते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि ऐसी मशीन लगाऊंगा। इस साइड से आलू घुसेगा, उस साइड से सोना निकलेगा। दरअसल इस बयान में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
This is pure gold from @OfficeOfRG .😂 pic.twitter.com/8SrGT3wyda
— Logical Bhakt (@being_hitler) November 14, 2017
Finally got to see the mechanism through which potato will be converted into Gold. Pappu (Hope EC won't punish me) @OfficeOfRG is indeed genius. pic.twitter.com/IOmc5xckut
— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) November 15, 2017
राहुल ने कहा कि पीएम ने कहा था कि आलू की फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे लेकिन अभी तक काम होता नहीं दिखकर रहा है पीएम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझे कहा था कि पिछले 22 साल से बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि अगर किसान आलू की खेती करेंगे, तो वो उसे किलो नहीं, बल्कि ग्राम के भाव बेचेंगे।
आज का आलू कल सोना बन जाएगा मोदी जी हर प्रदेश में जाकर वहां की जानकारी लेते हैं कि यहां क्या है? लोग आलू उगाते हैं, तो वे यहां आकर कहते हैं कि हम यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट प्लांट लगाएंगे, एक तरफ आलू जाएगा और दूसरी तरफ आलू नहीं, सोना निकलेगा, हम उस आलू को अमेरिका भेजेंगे और हजारों डॉलर में बेचेंगे, जिससे आपकी जेब में धन आएगा, पर उनका कोई वादा पूरा नहीं हो पाया इसीलिए गुजरात की हकीकत और मोदीजी के सत्य पर आपको आलू फेंकने होंगे राहुल के इसी बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग बीजेपी का मजाक उड़ा रहे है।
अालू पर कैसे ट्रोल हो रहे राहुल गांधी
आलू डालो तो सोना निकलेगा 😂😂😂😂😂
— ANAND (@dubeyback) November 15, 2017
आखिर
शेखचील्ली का उस्ताद मिल ही गया@OfficeOfRG
@OfficeOfRG पहले तो आलू की फैक्ट्री लगा ली अब आलू से सोना निकाल रहे हो, इतने बुद्धिभ्रष्ट कैसे बन गए पिद्दी बाबा या कोई स्पेशल कोर्स किया है ।😂pic.twitter.com/REkOjQlhAS
— Reena Karmakar🇮🇳 (@Reenakaramkar) November 15, 2017
राहुल जी बहुत दिनों से यह आलू रखें हैं....इनकी सब्ज़ी बनवालु या आप सोना बनाओगे ?
— Ankur Sharma (@AYBPS) November 14, 2017
@OfficeOfRG #RahulLalKeHaseenSapne pic.twitter.com/c1gBoZXx4Y
"इस साइड से आलू घुसाओ उस साइड से सोना निकालो"@OfficeOfRG जी के कहने का अर्थ है की
— रितेश (@Ritesh_ratan) November 15, 2017
"इस साइड से घोटाला करो उस साइड से स्विस बैंक में जमा कर दो"।
अब समझे भक्तो?


