राहुल ने आतंकवाद की कीमत चुकायी है,आपकी सलाह की जरुरत नहीं: महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकवाद का दंश झेला

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकवाद का दंश झेला है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह को उन पर इस तरह की ‘गैंगस्टर स्टाइल’वाली टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
पीपुल्स डेमोक्रटिक पार्टी(पीडीपी) की अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “यह मानकर आपको माफ किया जाएगा कि किसी आम बदमाश ने यह टिप्पणी की थी न कि किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की। राहुल गांधी ने अपने प्रियजनों को खोकर आतंकवाद की कीमत चुकाई है, इसलिए आपको उनके खिलाफ गैंगस्टर स्टाइल वाली टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। ”
उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के बदायूं और शाहजहांपुर जिलों में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, “राहुल बाबा के गुरु सैम पित्रोदा ने कहा कि बम मत गिराओ लेकिन उसके साथ समझौता करो(पाकिस्तान के साथ), राहुल बाबा अगर आपकी पार्टी आतंकवादियों के साथ 'इलू- इलू' करना चाहती है तो आप कर सकते हैं। हमारा इरादा साफ है कि अगर एक गोली चलायी तो हम बम से उसका जवाब देंगे। ”


