राहुल का मोदी पर हमला, कहा प्रधानमंत्री नहीं बल्कि अमीरों के चौकीदार हैं मोदी
राहुल गांधी ने कहा अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो वह गरीब परिवारों को हर वर्ष 72 हजार रुपये उपलब्ध कराने का वादा करते हैं

हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि अमीरों के चौकीदार हैं।
गांधी ने आज राज्य के जहीराबाद में एक चुनाव रैली में कहा मोदी उद्योगपति अनिल अंबानी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी सहित देश के 15 धनाढ्य लोगों के “चौकीदार” थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कृत्यों से इन अमीरों को हजारों करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा मोदी हर वर्ष दो करोड़ लोगाें को रोजगार और गरीबों के खातों में पांच लाख रुपये जमा कराने के वादे में पूरी तरह से असफल रहे हैं।
गांधी ने कहा अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो वह अपनी योजनाओं के आधार पर न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत गरीब परिवारों को हर वर्ष 72 हजार रुपये उपलब्ध कराने का वादा करते हैं।
न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत अकेले तेलंगाना के 50 लाख परिवार इससे लाभांवित होंगे। गांधी ने जोर देकर कहा यह योजना देश से गरीबी को दूर करेगी।
LIVE: CP @RahulGandhi addresses public meeting in Wanaparthy, Telangana. #TelanganaProgressWithCongress https://t.co/eTn5ysojYv
— Congress (@INCIndia) April 1, 2019


