राहुल ने छत्तीसगढ़ के किसानों से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के दौरे का आज दूसरा दिन है...राहुल राजनांदगांव और कवर्धा में कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाते नजर आ रहे है...

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के दौरे का आज दूसरा दिन है...राहुल राजनांदगांव और कवर्धा में कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाते नजर आ रहे है...रैली में अपने संबोधन से पहले आज राहुल गांधी सुबह-सुबह खेतों में पहुंच गए...जहां वो किसानों के साथ धान काटते नजर आए...उनके साथ सीएम भूपेश बघेल डिप्टी सीएम टीएस देव सिंह भी मौजूद थे...राहुल गांधी ने किसानों के साथ अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है...
किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल!
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया:
1️⃣ धान पर MSP ₹2,640/क्विंटल
2️⃣ 26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी
3️⃣ 19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ
4️⃣… pic.twitter.com/pjiTkOIBKJ
किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल!छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया..हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी अचानक इस तरह किस,जब राहुल गांधी अचानक किसानों के बीच पहुंचे हो...राहुल इससे पहले हरियाणा में किसानों के साथ धान की रोपाई भी कर चुके हैं...राहुल गांधी की वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी..आपको राहुल को ये अंदाज कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा


