चावल से सैनिटाईजर बनाने की सरकार की योजना पर बरसे राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चावल से सैनिटाईजर बनाने की सरकार की योजना पर हैरानी जताते हुए इसे लॉकडाउन के कारण भूखमरी से जूझ रहे लोगों के साथ अन्याय बताया

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चावल से सैनिटाईजर बनाने की सरकार की योजना पर हैरानी जताते हुए इसे लॉकडाउन के कारण भूखमरी से जूझ रहे लोगों के साथ अन्याय बताया और कहा कि देश के गरीबों को समय रहते अपने हक के लिए लडना चाहिए।
श्री गांधी ने ट्वीट किया “आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनिटाईज़र बनाकर अमीरों के हाथों की सफ़ाई में लगे हैं।”
आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनीटाईज़र बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं।https://t.co/5NjoMmsJnK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2020
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि कोराना संकट के बीच सरकार का यह फैसला विवाद पैदा कर रहा है कि जब लॉक डाउन के कारण लोग भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं और सरकार उनके हिस्से के चावल से सैनिटाईजर बनाने का फैसला ले रही है।


