राहुल गांधी को छठी पंक्ति में बिठाना माेदी सरकार की घटिया राजनीति: सुरजेवाला
राजधानी दिल्ली में आज 69वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में काग्रेंस अध्यक्ष राहुल गांधी को इंडिया गेट लान में छठी पंक्ति में स्थान दिए जाने पर पार्टी ने जबर्दस्त प्रतिक्रिया करते हुए ।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज 69वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में काग्रेंस अध्यक्ष राहुल गांधी को इंडिया गेट लान में छठी पंक्ति में स्थान दिए जाने पर पार्टी ने जबर्दस्त प्रतिक्रिया करते हुए इसे मोदी सरकार की घटिया राजनीति करार दिया लेकिन यह भी कहा कि उसके लिए संविधान का यह उत्सव सर्वोपरि है।
कांग्रेस पार्टी के मीडिया मामलों के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक टवीट कर कहा“ पूरे विश्व ने मोदी सरकार की घटिया राजनीति को देखा है और इस घमंडी सरकार ने सभी परंपराओं को ताक पर रखकर जानबूझकर कांग्र्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काे पहलेे चौथी पंक्ति में सीट दी लेकिन फिर छठी पंक्ति में बिठाया। लेकिन हम इसे तबज्जो नहीं देते और हमारे लिए संविधान का यह उत्सव पहले आता है।”
गौरतलब है कि कल कांग्रेस ने गांधी को चौथी पंक्ति में सीट दिए जाने की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि वह हमेशा पहले पंक्ति में सीट पाते रहे हैं और इस बार ऐसा करना लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है।


