संसदीय समिति की बैठक से वॉकआउट का मुद्दा गरमाया, राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में कांग्रेस के वॉकआउट का मुद्दा अब गहराता जा रहा है

नई दिल्ली। रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में कांग्रेस के वॉकआउट का मुद्दा अब गहराता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांदसद राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में राहुल गांधी ने साफ कहा है कि इस संसदीय समिति की बैठक में उनको बोलने की अनुमति नहीं दी गई।
इस चिट्ठी में राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा संसदीय दल के मेंबर होने के नाते उनको यह अधिकार है कि वो कोई मुद्दा उठा सकते हैं। सभी को समान रुप से बोलने का अधिकार है। मगर किसी एक मेंबर को बोलने की अनुमति ही नहीं दी जाए, यह गैर लोकतांत्रिक है और उनके अधिकारों का हनन है। जब किसी और मेंमबर को बोलने की अनुमति है तो मुझे भी बोलने की अनुमति है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने समय बर्बाद करने का भी आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संसदीय समिति ने सशस्त्र सेनाओं की यूनिफॉर्म पर चर्चा करके समय खराब किया। जानकारी की माने तो बिपिन रावत कमेटी को रक्षा यूनिफॉर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे, उस समय राहुल गांधी ने हस्तक्षेप किया था। राहुल गांधी का कहना था कि यूनिफॉर्म पर बात करने की बजाए ये बताया जाए कि आखिर देश की तैयारी लद्दाख में क्या है? चीन के खिलाफ हमारी क्या रणनीति है। ये मुद्दे इस समय ज्यादा जरुरी हैँ।
हालांकि उन्होंने इस चिट्ठी में सरकार पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आग्रह किया कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले में दखल दें और संसदीय समिति की बैठकों में निर्वाचित सांसदों के खुलकर अपनी बात रखने के अधिकार को सुनिश्चित करें। अब देखना होगा कि राहुल गांधी के पत्र का जवाब लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से क्या आता है..


