राहुल गांधी ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की
गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरूआत द्वारकाधीश मंदिर में पूजा के बाद करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रचार अभियान के अंतिम दिन यहां ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया।

अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरूआत द्वारकाधीश मंदिर में पूजा के बाद करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रचार अभियान के अंतिम दिन यहां ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया।
गुजरात में दो दर्जन से अधिक मंदिरों का दौरा कर चुके गांधी आज शहर के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना की। इसके प्रमुख पुजारी महंत दिलीप दास जी ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया। अपनी वार्षिक रथयात्रा के लिए मशहूर इस मंदिर में गांधी ने आरती में भी भाग लिया।
#Gujarat: Congress President Rahul Gandhi visits Jagannath Temple in Ahmedabad pic.twitter.com/Rxv33VdI0i
— ANI (@ANI) December 12, 2017
उन्होने इसके साथ ही चुनाव के दौरान राज्य के 27 प्रमुख मंदिरों का दौरा किया जिसमें सोमनाथ का उनका विवादित दौरा भी शामिल था जब उनका नाम गैर हिन्दू रजिस्टर में दर्ज होने को लेकर खासा हंगामा हुआ था। वह अक्षरधाम, खोडलधाम, शामलाजी, डाकोर के रणछोड़राय जी मंदिर, चोटिला के चामुंडामाता मंदिर, बहुचर माता मंदिर आदि में जा चुके हैं। अपने प्रत्येक चुनावी दौरे में वह कुछ प्रमुख मंदिरों का दौरा करते रहे थे।
मजेदार बात यह है कि आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अंबाजी मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। श्र गांधी पहले ही इस मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। भाजपा ने श्री गांधी के मंदिर दौरों को भी चुनावी मुद्दा बनाया था। इसे कुछ विश्लेषकोें ने भाजपा के ‘हिन्दुत्व’ का सामना करने के लिए कांग्रेस का ‘साफ्ट हिन्दुत्व’ यानी नरम हिन्दुत्व वाला कदम करार दिया है। राज्य में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव लिए आज शाम प्रचार समाप्त हो जायेगा।


