राहुल गांधी आज से कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा करेंगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक आएंगे

बेंगलुरू। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक आएंगे। पार्टी के अनुसार इस दौरान श्री राहुल कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार श्री राहुल गांधी सुबह साढ़े दस बजे हुबली पहुंचेंगे और हेलिकॉप्टर से बागलकोट के कुडाला संगम के लिए उड़ान भरेंगे। कुडाला संगम लिंगायतों के लिए एक पवित्र स्थान है।
श्री राहुल बसवा मंतपा की उत्सव समिति द्वारा आयोजित बसवा जयंती समारोह में भाग लेंगे और संगमनाथ मंदिर और अकिया लिंग के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह विजयपुरा में जनसंपर्क रैली को संबोधित करेंगे।
श्री राहुल सोमवार को दोपहर में रामदुर्ग और बेलगावी में गन्ना किसानों के साथ बैठक करेंगे। बाद में वह युवा संवाद में भाग लेने के लिए गडग जाएंगे। शाम को वह हावेरी जिले में एक सभा करेंगे।
श्री राहुल रात में हुबली लौटेंगे और अगली सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


