Top
Begin typing your search above and press return to search.

इसी हफ़्ते राहुल गांधी का अमेरिका दौरा, कमला हैरिस से करेंगे मुलाक़ात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं। राहुल 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर होंगे। इसी को लेकर इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर पूरी जानकारी साझा की है

इसी हफ़्ते राहुल गांधी का अमेरिका दौरा, कमला हैरिस से करेंगे मुलाक़ात
X

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं। राहुल 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर होंगे। इसी को लेकर इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर पूरी जानकारी साझा की है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जल्द ही अपने अमेरिका दौरे पर रवाना होने वाले हैं। राहुल 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे। ये जानकारी इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने दी है। सैम पित्रोदा ने बताया कि राहुल गांधी 8 सितंबर को डलास में रहेंगे वहीं 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन डीसी में रहेंगे। इन तीन दिनों में राहुल अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों, छात्रों, शिक्षाविदों, व्यापारियों और मीडिया से मुलाकात करेंगे।

पित्रोदा ने आगे बताया कि, 'जब से राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बने हैं, तब से मुझे भारतीय प्रवासी राजनयिकों, शिक्षाविदों, व्यापारियों, नेताओं, अंतरराष्ट्रीय मीडिया और कई लोगों की राहुल गांधी के साथ बातचीत कराने को लेकर अनुरोधों की बाढ़ आ गई है। पित्रोदा ने बताया कि डलास में राहुल गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों, शिक्षाविदों और स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे।

यूनिवर्सिटी में ही एक बड़ी सभा होगी जहां राहुल कुछ तकनीकी विशेषज्ञों से भी मिलेंगे और बाद में डलास के नेताओं के साथ डिनर करेंगे। वहीं वाशिंगटन डीसी में भी राहुल कई लोगों से मुलाकात करेंगे, जिसमें एक थिंक टैंक, नेशनल प्रेस क्लब और अन्य लोग शामिल हैं। ये जानकारी साझा करते हुए सैम पित्रोदा ने कहा, कि हम एक बहुत ही सफल यात्रा की उम्मीद करते हैं और हम राहुल गांधी का अमेरिका में स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it