असम में आज से चुनावी मोर्चा संभालेंगे राहुल गांधी, कई रैलियों को करेंगे संबोधित
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने इन दिनों पार्टी को मजबूत करने की ठान ली है

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने इन दिनों पार्टी को मजबूत करने की ठान ली है। चुनावी माहौल के बीच आज शुक्रवार को राहुल गांधी असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जी हां राहुल गांधी शुक्रवार को अपने चुनाव अभियान के तहत असम का दो दिवसीय दौरा करने वाले हैं।
Shri @RahulGandhi will begin his two-day campaign trail of Assam today and interact with students & citizens.
— Congress (@INCIndia) March 19, 2021
Watch him live on our social media platforms.
Twitter: https://t.co/NGgQ2sFTl9
FB: https://t.co/nX8RdOcqxL
Insta: https://t.co/C0Mr9TibFF
YT: https://t.co/uCTWrQIKr5 pic.twitter.com/9SUh9xbAwR
दो दिन के दौरे में राहुल गांधी अपर असम और नॉर्दर्न असम में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह टी गार्डन वर्कर्स और कॉलेज स्टूडेंट्स से भी बात करेंगे। तय कार्यक्रम की बात करें तो आज 11:30 बजे राहुल डिब्रूगढ़ जिले के कॉलेज स्टूडेंट्स से लाहोवाल में बातचीत करेंगे। इसके बाद एक बजे चाबुआ के दिन्जॉय टी एस्टेट में टी गार्डन वर्कर्स से मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को ही तिनसुकिया जिले के डुमडूमा में उनकी एक रैली भी होगी। शनिवार, यानी 20 मार्च को राहुल की दो रैलियां होंगी।
राहुल गांधी असम की जनता से फरवरी को मिले थे। जी हां राहुल गांधी 14 फरवरी को असम आए थे। उस दौरान भी उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। अब आज एक बार फिर से राहुल गांधी असम की जनता की समस्याओं को सुनेंगे।
आपको बता दें कि असम में विधानसभा चुनाव होने में अब काफी कम समय बचा हुआ है। असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी। उसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे और 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा। 2 मई को असम विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।
अब जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं सभी राजनीतिक पार्टियां जनता से हर रोज नए वादे करने के लिए तैयार हैं।


