13 अगस्त को कर्नाटक के बीदर जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए 13 अगस्त को कर्नाटक के बीदर आएंगे

बीदर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए 13 अगस्त को कर्नाटक के बीदर आएंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बसवराज जाबाशेट्टी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि श्री गांधी 13 अगस्त को बीदर आएंगे। ईश्वर खान्द्रे को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के लिए राहुल गांधी का आभार व्यक्त करने के वास्ते अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाने वाला है जिसमें हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष आ रहे हैं।
जाबाशेट्टी ने कहा कि समारोह में कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव, उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डी के शिवकुमार शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि समरोह में राहुल गांधी का सम्मान किया जाएगा और वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।


