राहुल गांधी 22 दिसंबर को समीक्षा बैठक के लिए आएंगे गुजरात
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आज से यहां शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन यानी 22 दिसंबर को इसमें भाग लेंगे।

महेसाणा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आज से यहां शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन यानी 22 दिसंबर को इसमें भाग लेंगे।
कांग्रेस के गुजरात प्रभारी तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भरतसिंह सोलंकी तथा चुनाव में हार गये वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल, अर्जुन मोढवाडिया आदि की मौजूदगी में शुरू हुई बैठक में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर आज शुरूआती चर्चा हुई।
बताया जाता है कि इस दौरान जीते हुए विधायकों का स्वागत किया गया तथा हारी सीटों पर मंथन हुआ। हार के लिए टिकट के बंटवारे को लेकर भी कुछ नेताओं ने नाराजगी जतायी।
सोलंकी ने पत्रकारों को बताया कि गांधी 22 दिसंबर को अहमदाबाद पहुंचेगे और फिर यहां समीक्षा बैठक में भाग लेंगे और संबोधन भी करेंगे।
ज्ञातव्य है कि गांधी ने चुनाव के लिए गुजरात के ताबड़तोड़ दौरे किये थे और कांग्रेस ने पिछले चुनाव की तुलना में 16 अधिक सीटें हासिल कर 77 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी पर बहुमत के लिए जरूरी 92 के आंकड़े से पीछे रह गये। भाजपा ने 99 सीटें जीत कर लगातार छठी बार गुजरात में सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया था।


