2019 में राहुल गांधी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री: फारूक अब्दुल्ला
2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में उतरेंगे

नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में उतरेंगे। इसी सवाल की गूंज राजनीतिक गलियारों में सुनाई दे रही है। जहां कुछ पार्टियां राहुल की दावेदारी के पक्ष में हैं तो वहीं कुछ इसके खिलाफ है।
इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी राहुल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ना सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष को अच्छा नेता बताया बल्कि उनके प्रधानमंत्री बनने की घोषणा भी कर डाली।
जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के समर्थन के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का भी साथ मिल गया है। एक चैनेल को दिए इंटरव्यू में नेशनल कॉन्फ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने ना सिर्फ संसद में दिए राहुल के भाषण की तारीफ की बल्कि उनके पीएम बनने का दावा भी किया।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बोलने का उनका अपना तरीका है। हर किसी का अपना अंदाज और अपनी भावनाएं होती हैं लेकिन राहुल ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखी है।
इसी तारीफ के साथ उन्होंने राहुल को देश का भावी पीएम भी बता दिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल गांधी का भी वक्त आएगा और वो भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब जवाहर लाल नेहरू वजीर-ए आजम थे, तब उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी से कहा था कि तुम एक दिन देश के पीएम बनोगे अब मुझे लगता है कि राहुल भी एक दिन देश के पीएम बनेंगे।


