राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर, महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 6 जून को बिहार के गया में महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वो कांग्रेस की "माई बहन मान योजना" के तहत हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को रेखांकित करेंगे
बिहार। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 6 जून को बिहार के गया में महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वो कांग्रेस की "माई बहन मान योजना" के तहत हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को रेखांकित करेंगे।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि यह योजना कर्नाटक और तेलंगाना की तर्ज पर लागू होगी। राहुल गया के गेहलौर गांव में 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा के राजगीर में OBC और EBC मुद्दों पर सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां करीब 5000 लोग जुटेंगे। इस दौरे से BJP में इस दौरे से बेचैनी है।
बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल पर "चुनावी पर्यटक" होने का तंज कसा, जबकि कांग्रेस समर्थक इसे सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा से जोड़ते हैं। यह दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने और महागठबंधन में स्थिति मजबूत करने की कोशिश है।


