राहुल गांधी 3 जून को भोपाल दौरे पर रहेंगे, “संगठन सृजन अभियान” की करेंगे शुरूआत
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में “संगठन सृजन अभियान” की शुरूआत के लिए मंगलवार को यहां आएंगे। वे दिन में संगठन स्तर की विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में “संगठन सृजन अभियान” की शुरूआत के लिए मंगलवार को यहां आएंगे। वे दिन में संगठन स्तर की विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में अन्य वरिष्ठ नेताओं की आज यहां संपन्न हुयी बैठक में गांधी के दौरे के संबंध में व्यापक चर्चा हुयी। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक आरिफ मसूद और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख मुकेश नायक भी मौजूद रहे।
बैठक के संबंध में पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुयी बैठक में गांधी के आगमन की तैयारियों के संबंध में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
इस बीच मुकेश नायक ने यूनीवार्ता से कहा कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तीन जून को संगठन सृजन अभियान की शुरूआत करेंगे। वे अन्य बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। गांधी का “मिनट टू मिनट” कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। जैसे ही यह जारी होगा, इस संबंध में मीडिया को तत्काल जानकारी दी जाएगी।
राज्य में कांग्रेस वर्ष दिसंबर 2003 से सत्ता से बाहर है। नवंबर दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आयी थी, लेकिन तत्कालीन राजनैतिक घटनाक्रमों के चलते मात्र पंद्रह माह के बाद मार्च 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को त्यागपत्र देना पड़ा और कांग्रेस सरकार गिर गयी। उस समय वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। इस घटनाक्रम के चलते भाजपा फिर से सत्ता में आ गयी थी। इसके बाद से लगातार भाजपा सत्ता में काबिज है।
दूसरी ओर नवंबर दिसंबर 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान कमलनाथ के स्थान पर सौंपी गयी। इसके बाद से पटवारी संगठन को मजबूती देने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। संगठन सृजन अभियान भी इसी क्रम की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। इसके तहत पार्टी पूरे प्रदेश में मतदान केंद्र स्तर पर सांगठनिक मजबूती के लिए प्रयास करेगी।


