मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में राहुल गांधी कर्नाटक में करेंगे बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में पार्टी नेताओं की मंगलवार को बैठक लेंगे और कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन सरकार के बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में चर्चा करेंगे

बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में पार्टी नेताओं की मंगलवार को बैठक लेंगे और कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन सरकार के बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की अध्यक्षता वाली गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में कांग्रेस विधायकों के शामिल होने के लिए राहुल गांधी की ओर से हरी झंडी दिये जाने के मद्देनजर बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम छह जून को निर्धारित किया गया है। राज्यपाल वजूभाई वाला अभी नयी दिल्ली में हैं और उनके मंगलवार शाम तक यहां लौटने की संभावना है। वह बुधवार को नये मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे।
मंत्रिमंडल विस्तार में विलंब को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करने से भी नहीं चूकी और उसने यह भी आरोप लगाया कि गठबंधन दलों के विचारों में मतभेद के चलते मंत्रिमंडल विस्तार और अधिक लंबा खिंच सकता है।
इस बीच कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी की सूची तैयार है और सूची को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की प्रतीक्षा कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इस काम को शीघ्र ही निपटा लिया जायेगा ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने स्पष्ट किया है कि मंत्री बनाने के लिए विधायकों के चयन को लेकर दोनों सहयोगी दलों में कोई विरोधाभास नहीं है। राहुल गांधी के विदेश यात्रा पर जाने के कारण मत्रिमंडल विस्तार में विलंब हुआ।
उन्होंने कहा,“राहुल गांधी आज रात स्वदेश लौट रहे हैं और कल यहां बैठक लेंगे। सूची को अंतिम रूप दे दिया जायेगा तथा नये मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।”
बैठक में डॉ. परमेश्वर के साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया एवं अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।


