राहुल गांधी आज डॉ अम्बेडकर जिला मेमोरियल कैंसर सेंटर के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल
सांसदी जाने और फिर वापस पाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार बीते दिन शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे

नई दिल्ली। सांसदी जाने और फिर वापस पाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार बीते दिन शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस की केरल यूनिट में उत्साह देखा जा रहा है।
आज दौरे के दूसरे दिन रविवार को राहुल गांधी 12 बजे जिले के नल्लूरनाडु में अंबेडकर जिला मेमोरियल कैंसर सेंटर में स्थापित एक हाई-टेंशन ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन करेंगे। रविवार को ही वे कोझिकोड जिल के कोडानचेरी में सामुदायिक विकलांगता प्रबधन केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे।
इससे पहले राहुल गांधी संसद सदस्यता जाने के बाद 11 अप्रैल को वायनाड के दौरे पर गए थे. उस दौरान उन्होंने संसद सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा था कि मेरी संसद सदस्यता छीन ली गई, मेरा घर छीन लिया। मेरे पीछे पुलिस लगा दी, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है. 50 बार मेरा घर ले लो, लेकिन मैं भारत और वायनाड के लोगों के मुद्दों को उठाता रहूंगा।
इसके साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि सांसद तो बस एक टैग है. यह एक पद है इसलिए बीजेपी टैग हटा सकती है, वे पद ले सकते हैं, वे घर ले सकते हैं और वे मुझे जेल में भी डाल सकते हैं, लेकिन वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते हैं।


