अमेठी में 'बम भोले' के नारों के साथ हुआ राहुल गांधी का स्वागत
कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटने के बाद आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का शिव भक्तों ने जोरदार स्वागत कर विरोधी पार्टी की नींद हराम कर दी है

अमेठी। कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटने के बाद आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का शिव भक्तों ने जोरदार स्वागत कर विरोधी पार्टी की नींद हराम कर दी है।
अमेठी में कांवरिया संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिवभक्तों ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री @RahulGandhi का 'हर-हर, बम-बम' के उद्घोष के साथ जोरदार स्वागत किया pic.twitter.com/mTg2mO2k08
— Congress (@INCIndia) September 24, 2018
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से उतरकर सड़क मार्ग से अमेठी के बहादुरपुर के निगोहा गांव पहुंचे श्री गांधी का शिव भक्तों ने चुनरी बांध कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस बीच शिव भक्तों ने राहुल गांधी को अपने बीच पाकर जोरदार नारे भी लगाए।
राहुल ने निगोहा में राजीव गांधी महिला विकास परियोजना के कार्यालय का उदघाटन किया और वहां स्वयं सहायता समूह के कार्यकर्ताओं से भेंट भी की।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @RahulGandhi अमेठी में आयोजित विभिन्न स्वागत कार्यक्रमों के दौरान कांवरिया संघ पहुंचे और भगवान् शिव को पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/jJiBfBcAS3
— Congress (@INCIndia) September 24, 2018
गौरतलब है कि इस बार राहुल के दौरे पर शिव भक्तों द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन इसलिए भी किया गया क्योंकि पूर्व में सात सितम्बर को रायबरेली-अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुँची केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल की मानसरोवर यात्रा पर कई सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि आस्था को कभी प्रामाणिकता की जरूरत नहीं पड़ती।
आस्था प्रभु के द्वार पर प्रभु और भक्त के बीच का सम्बंध होता है। न भगवान सार्टिफिकेट मांगता है न भक्त सार्टिफिकेट मांगता है। जो आज सार्टिफिकेट दे रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि ये भक्ति का मार्ग नहीं है, बल्कि राजनैतिक सशक्तीकरण का एक प्रयास है।


