राहुल गांधी का तंज, खुद को खुश रखने के लिए डॉ जेटली ये ख्याल अच्छा है
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कारोबार सम्बन्धी विश्व बैंक की रिपोर्ट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी पर तंज करते हुए आज कहा कि देश में कारोबार को आसान बनाने की असलियत सबको मालूम है

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कारोबार सम्बन्धी विश्व बैंक की रिपोर्ट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी पर तंज करते हुए आज कहा कि देश में कारोबार को आसान बनाने की असलियत सबको मालूम है लेकिन वित्त मंत्री के लिए खुद को खुश रखने के वास्ते यह खबर अच्छी है।
श्री गांधी ने वित्त मंत्री की टिप्पणी पर तंज करते हुए ट्वीट किया “ आसानी से कारोबार करने की हकीकत सबको मालूम है, लेकिन ख़ुद को खुश रखने के लिए ‘डॉक्टर जेटली’ यह ख्याल अच्छा है।”
विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार आसानी से कारोबार करने के मामले में भारत की स्थिति में 30 अंक का सुधार हुआ है। दुनिया के 190 देशों में इस संबंध में किये गये सर्वेक्षण में भारत एकमात्र देश है जिससे इतनी लंबी छलांग लगायी है। इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए श्री जेटली ने कल कहा था कि इस सर्वेक्षण से साफ हो गया है कि उनकी सरकार ने आर्थिक सुधारों की दिशा में जो कड़े कदम उठाये हैं वे फलीभूत होते नजर आ रहे हैं।


