राहुल गांधी ने धुंए पर सरकार की चुप्पी को लेकर कसा तंज
दिल्ली के भीषण वायु प्रदूषण पर तीखा तंज कसते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आकाश में पसरे धुंए पर सरकार की चुप्पी पर शायराना अंदाज में सवाल उठाए

नयी दिल्ली। दिल्ली के भीषण वायु प्रदूषण पर तीखा तंज कसते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आकाश में पसरे धुंए पर सरकार की चुप्पी पर शायराना अंदाज में सवाल उठाए हैं।
गांधी ने व्यंग्य करते हुए प्रसिद्ध शायर शहरयार की पंक्तियां आज ट्विटर पर लिखी, “सीने में जलन, आँखों तूफ़ान सा क्यों है, इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है?
”
सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों है
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 13, 2017
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है?
क्या बताएँगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं? https://t.co/XZLqsWD0CO
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उसकी चुप्पी पर सवाल किया और कहा, “ क्या बताएँगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं?”
दिल्ली अौर इसके आस पास का क्षेत्र गहरे धुंए की चपेट में हैं। दिल्ली सरकार और प्रदूषण नियंत्रण संस्थान धुंए पर काबू पाने के लिये लगातार प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने अपनी ओर से इस कोई कदम नहीं उठाया है। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों को पिछले सप्ताह बंद करना पड़ा था।
आॅल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने इस हालात को देखते शहर में ‘मेडिकल आपात स्थिति’ की घोषणा की है। लोगों को श्वसन संबंधी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लाेगों को आंखों में जलन और खांसी की शिकायत हुई है।


