मोदी के ऐलान को राहुल गांधी ने बताया सही कदम, बोले- केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज का मेरा सुझाव मान लिया
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे और देश में कोरोना की एक और लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार की रात फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर को बूस्टर डोज देने का ऐलान किया

नई दिल्ली। ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे और देश में कोरोना की एक और लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार की रात फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर को बूस्टर डोज देने का ऐलान किया। इसके साथ ही, 60 से ज्यादा आयु-वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज डॉक्टरों की सलाह पर देने की भी घोषणा की। मोदी के इस फैसले पर विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से प्रतिक्रिया दी जा रही है और उनके इस फैसले की तारीफ की जा रही है।
कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तरफ से किए गए बूस्टर डोज के ऐलान को बिल्कुल सही कदम करार दिया है।
और राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी।
केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुँचानी होगी।#BoosterJab #VaccinateIndia https://t.co/wUW7eYhEme


