राहुल गांधी का सरकार पर निशाना-बिगड़ी अर्थव्यवस्था के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
देश में जब से स्वास्थ्य मुसीबत ने दस्तक दी है, तब से देश की अर्थव्यवस्था लगातार गर्त में जा रही है.

देश में जब से स्वास्थ्य मुसीबत ने दस्तक दी है, तब से देश की अर्थव्यवस्था लगातार गर्त में जा रही है...जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी अकसर केंद्र की मोदी सरकार की ख़ामियों को उजागर करते नज़र आते हैं. इसी क्रम में राहुल ने आज अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है,,,,दरअसल राहुल गांधी लगातार गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं,,,, इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को उन्होंने देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर एक वीडियो श्रृंखला की शुरूआत की....
राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकांउट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा
'जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी. भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है. ‘असत्याग्रही’ इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं. सच जानने के लिए मेरा वीडियो देखें.'
साथ ही राहुल गांधी ने अपने 3 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो में गिरती अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया... उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है और आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही राहुल ने इस वीडियो में तीन उदाहरण देते हुए बीजेपी सरकार की आलोचना की..जिसमें राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए फ़ैसलों में शामिल नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन को जिम्मेदार ठहराया,,,, राहुल गांधी ने वीडियो में साल 2008 का भी जिक्र किया राहुल गांधी ने कहा कि 2008 में जबर्दस्त आर्थिक तूफान आया और पूरी दुनिया में आया. जिसमें अमेरिका, जापान जैसे देश भी शामिल रहें... अमेरिका के कई बैंकों को नुकसान पहुंचा... एक के बाद एक कंपनियां बंद हो गईं,,,, यूरोप समेत सभी बैंक गिरे लेकिन हिंदुस्तान को कुछ नहीं हुआ' ...राहुल गांधी ने वीडियो मे इसका कारण बताते हुए कहा कि 'तब यूपीए की सरकार थी, मैं प्रधानमंत्री जी के पास गया और उनसे कहा मनमोहन सिंह जी बताइये पूरी दुनिया में आर्थिक नुकसान हुआ है, हिंदुस्तान को कोई नुकसान नहीं हुआ, कारण क्या है,,तब मनमोहन सिंह जी ने कहा राहुल अगर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को समझना चाहते हो तो ये समझना होगा कि हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्था हैं... पहली असंगठित और दूसरी संगठित अर्थव्यवस्था...जिस दिन तक हिंदुस्तान का असंगठित सिस्टम मजबूत है, उस दिन तक हिंदुस्तान को कोई भी आर्थिक तूफान छू नहीं सकता.अब राहुल गांधी ने 2008 में यूपीए की सरकार में प्रधानमंत्री पद पर रहे मनमोहन सिंह का ये उदाहरण देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.. और गिरती अर्थव्यवस्था के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है..देखना है कि मोदी सरकार की इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है


