Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी बनेंगे कांग्रेस के अध्यक्ष !

कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा, सोनिया गांधी के बाद ये जिम्मेदारी कौन संभालेगा...इस सवाल के जवाब पर पिछले दो सालों से सस्पेंस बना हुआ है...अभी तक नए आलाकमान के नाम की घोषणा नहीं की गई है...इसी पसोपेश के बीच कांग्रेस की युवा इकाई ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें उस दिग्गज नेता का नाम है, जिसे लंबे वक्त से कप्तान बनाने की मांग उठ रही है,

राहुल गांधी बनेंगे कांग्रेस के अध्यक्ष !
X

लंबे समय से कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर फैसला नहीं हो पा रहा है...बैठकों का दौर तो चलता है, लेकिन उसमें वो नाम सामने नहीं आता, जिसे पार्टी का कप्तान कहा जाए...उल्टा अध्यक्ष पद को लेकर तो गैर गांधी परिवार और गांधी परिवार की जंग छेड़ दी गई है...इसी तकरार के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लगातार पार्टी की कमान सौंपे जाने की मांग की जा रही है... इसे लेकर ही कांग्रेस की युवा इकाई ने एक प्रस्ताव पारित किया...जिसमें कहा गया कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए क्योंकि वो देश में इकलौते ऐसे नेता हैं, जो जनता के मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठा रहे हैं....युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए, इसके लिए बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया....वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि युवा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता आने वाले दिनों में इस सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगा और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी जी का संदेश जन-जन तक पहुंचायेगा....इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे...कार्यकर्ता तो लगातार कांग्रेस सांसद को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है....पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने जब से अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया है, तब से करीब दो साल से सोनिया गांधी ही पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं...इसे लेकर कई बार नए अध्यक्ष की मांग की गई...यहां तक कि लंबे वक्त बैठकों का दौर भी चला, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it