पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत पर राहुल गांधी का सरकार पर तंज- "चुनाव ख़त्म, लूट फिर शुरू!"
देश में महंगाई एक बार फिर से चरम पर हैं

नई दिल्ली। देश में महंगाई एक बार फिर से चरम पर हैं। चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर से आम जनता की जेब पर भारी बोझ बढ़ने लगा है। आज गुरुवार को लगाार तीसरे दिन पेट्रल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। इन बढ़े दामों पर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। एक बार फिर राहुल ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार सुबह ट्वीट के जरिए लिखा चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू!
चुनाव ख़त्म,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2021
लूट फिर शुरू!#PetrolDieselPriceHike
राहुल गांधी ने कल ही कोरोना, रोजगार और वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने लिखा ना वैक्सीन, ना रोज़गार, जनता झेले कोरोना की मार, बिलकुल फ़ेल मोदी सरकार!
ना वैक्सीन, ना रोज़गार,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 5, 2021
जनता झेले कोरोना की मार,
बिलकुल फ़ेल मोदी सरकार! pic.twitter.com/8bnB85VEdY
आपको बता दें कि राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। कभी वो सरकार को कोरोना के मामले में चेतावनी देते आए तो कभी इस सरकार को आगाह करते आए हैं।
Questions about Covid foreign aid:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 5, 2021
- What all supplies has India received?
- Where are they?
- Who is benefitting from them?
- How are they allocated to states?
- Why no transparency?
Any answers, GOI?


