प्रधानमंत्री केयर्स निधि पर प्रश्न पूछना "राष्ट्र-विरोधी" - कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड से कोरोना के इलाज के लिए जिन वेंटिलेटर की सरकार ने खरीद की है उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की तकनीकी समिति ने विफल करार दिया है

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड से कोरोना के इलाज के लिए जिन वेंटिलेटर की सरकार ने खरीद की है उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की तकनीकी समिति ने विफल करार दिया है और हैरानी यह है कि जिन कंपनियों को इनकी आपूर्ति का काम दिया गया उन्हें करोड़ों रुपए का अग्रिम भुगतान किया जा चुका है।कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि इससे ज्यादा आश्चर्य की बात यह है कि सरकार के इस कदम पर सवाल उठाया जाता है तो इसे देशद्रोह के समान समझा जाता है।उन्होंने कहा, “ क्या आपको पता है.....पीएम केयर्स फण्ड पर प्रश्न पूछना ‘देशद्रोह’ है। तो क्या हुआ, अगर सार्वजनिक धन से खरीदे गए वेंटीलेटर विफल हो रहे हैं और अग्रिम भुगतान करोड़ों में किया जा रहा है। और तो और जब सुप्रीम कोर्ट ने भी कैग ऑडिट के लिए नहीं कहा है।”इसके इसके साथ ही उन्होंने एक अखबार में छपी खवर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने इन कंपनियों को 22 करोड़ पर का अग्रिम भुगतान किया है।


