चेन्नई के कॉलेज में बोले राहुल गांधी, सर नहीं सीधे राहुल बोलें
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह चेन्नई के स्टेल्ला मेरिस कॉलेज में छात्राओं से मुखातिब हुए

चेन्नई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह चेन्नई के स्टेल्ला मेरिस कॉलेज में छात्राओं से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमारे सभी संस्थानों को विचारों की आज़ादी होनी चाहिए। हमें किसी भी सोच को आँख बंद करके स्वीकार नहीं करना चाहिए। और यही हमारी शिक्षा प्रणाली का ढांचा होना चाहिए।

शिक्षा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम इस बात से सहमत हैं कि भारत में शिक्षा पर बेहद कम खर्च किया जा रहा है और हम इसे बढ़ाकर 6% पर लेकर आना चाहते हैं।
हम इस बात से सहमत हैं कि भारत में शिक्षा पर बेहद कम खर्च किया जा रहा है और हम इसे बढ़ाकर 6% पर लेकर आना चाहते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #VanakkamRahulGandhi pic.twitter.com/Q0Q7jW4NmW
— Congress (@INCIndia) March 13, 2019
साथ ही राहुल गांधी ने महिलाओं के भेदभाव को लेकर कहा कि महिलाओं को पुरुषों के बराबर होना चाहिए। सच कहूं तो मुझे शीर्ष स्तर पर पर्याप्त संख्या में महिलाएं नहीं दिखतीं।
महिलाओं को पुरुषों के बराबर होना चाहिए। सच कहूं तो मुझे शीर्ष स्तर पर पर्याप्त संख्या में महिलाएं नहीं दिखतीं। हम संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने जा रहे हैं और हम महिलाओं के लिए 33% सरकारी नौकरियां आरक्षित करने जा रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #VanakkamRahulGandhi pic.twitter.com/eLGWORHzmt
— Congress (@INCIndia) March 13, 2019
हम संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने जा रहे हैं और हम महिलाओं के लिए 33% सरकारी नौकरियां आरक्षित करने जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने छात्राओं से मोदी के बारे में सवाल पूछते हुए कहा कि आपने कितनी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन हजार महिलाओं के बीच देखा है?
साथ में यह भी पूछा कि आपने कितनी बार प्रधानमंत्री को मेरी तरह ओपनली लोगों के बीच खड़े होकर उनके सवालों का जवाब देते हुए देखा है।
राहुल गांधी ने प्रश्न पूछनेवाली छात्राओं से अलग अंदाज में कहा कि राहुल सर की जगह पर सीधे राहुल से संबोधित करने की अपील की।
LIVE: Congress President @RahulGandhi interacts with students at Chennai. #VanakkamRahulGandhi https://t.co/qB0MUXETYG
— Congress (@INCIndia) March 13, 2019


