राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बने रहना चाहिए: आर सी खूंटिया
कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर राहुल गांधी के अड़े रहने के बावजूद कांग्रेस के तेलंगाना मामलों के प्रभारी आर सी खूंटिया ने आज गांधी के अध्यक्ष पद पर बने रहने की वकालत की

हैदराबाद । कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर राहुल गांधी के अड़े रहने के बावजूद कांग्रेस के तेलंगाना मामलों के प्रभारी आर सी खूंटिया ने आज गांधी के अध्यक्ष पद पर बने रहने की वकालत की।
खूंटिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी अपने पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन के लिए पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाने संबंधी विधायक के आर रेड्डी के बयान के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का संकेत भी दिया था।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 119 में से 19 सीटों पर विजय हासिल की थी लेकिन उसके 12 विधायकों के तेलंगाना राष्ट्र समिति का दामन थामने के बाद उसके महज सात विधायक बचे हैं।


