"कंक्रीट" की दीवार पर बोले राहुल गांधी- 'पुल बनाइए दीवार नहीं'
इन दिनों देश में अन्नदाता बनाम सरकार की लड़ाई चल रही है

नई दिल्ली। इन दिनों देश में अन्नदाता बनाम सरकार की लड़ाई चल रही है। राजधानी दिल्ली देश के किसानों के लिए पिछले दो महीने से उनका घर हो गई है लेकिन अब ये किसान आंदोलन पेचीदा हो गया है। सरकार ने किसानों के खिलाफ कहीं सुरक्षाबलों को सामने कर दिया है तो कहीं दीवार बनाई जा रही है। जी हां गाजीपुर बॉर्डर पर जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं उस इलाके में कंकरीट का दीवार नुमा डिवाइडर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही साथ लोहे की रॉड और लोहे की कील लगाई जा रही हैं। प्रशासन के इस रवैये पर विपक्ष लगातार उन्हें घेर रहा है।
आज मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर कटाक्ष किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पुल बनाइए दीवार नहीं।
GOI,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2021
Build bridges, not walls! pic.twitter.com/C7gXKsUJAi
आपको बता दें कि दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती जा रही है। यहां कटीली तारों से बैरिकेडिंग की गई, कंक्रीट से दीवार बनाई गई, नुकीले सरिए जमीन में गाड़ दिए गए हैं ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। किसान अभी भी सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।


