Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी बोले, मेरा व्यक्तिगत और राजनीतिक लक्ष्य एक ही

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान एक ओपन लेटर (खुला पत्र) लिखकर अपने अनुभवों को साझा कर उनके व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन के लक्ष्य की जानकारी दी है

राहुल गांधी बोले, मेरा व्यक्तिगत और राजनीतिक लक्ष्य एक ही
X

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान एक ओपन लेटर (खुला पत्र) लिखकर अपने अनुभवों को साझा कर उनके व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन के लक्ष्य की जानकारी दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत करीब 3500 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं। इस समय ये पदयात्रा पंजाब में है। इसके बाद हिमाचल होते हुए जम्मू -कश्मीर में प्रवेश करेगी।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने पत्र में लिखा, मैं ये पत्र आपको 3500 किलोमीटर की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने के बाद लिख (ये पत्र) रहा हूं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस पदयात्रा में करोड़ों भारतीयों ने हिस्सा लिया। यह मेरे जीवन की सबसे महžवपूर्ण यात्रा थी, और इस यात्रा के दौरान जो प्यार और स्नेह मुझे मिला उससे मैं अभिभूत हूं।

उन्होंने कहा, इस यात्रा के दौरान मैंने आप सब के विचारों और आपकी परेशानियों को बहुत ही ध्यान से सुना आज भारत गहरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, युवा बेरोजगार है, मंहगाई आसमान छू रही है, किसान कर्ज के बोझ तले दबा है, और देश की सारी संपत्ति चंद उद्योगपतियों के पास है। आज भारत में लोगों को उनकी नौकरी जाने का डर है, उनकी आय कम होती जा रही है। देश में चारों तरफ निराशा का माहौल है।

राहुल ने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा ने उन्हें सिखाया है कि मेरे व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन का लक्ष्य एक ही है- हक की लड़ाई में कमजोरों का ढाल बनना और जिनकी आवाज दबाई जा रही है, उनकी आवाज उठाना।''

उन्होंने कहा, आज हमारी विविधता भी खतरे में है। कुछ विभाजनकारी ताकतें हमारी विविधता को हमारे ही खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं। एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से, एक भाषा को दूसरी भाषा से, और एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाया जा रहा है। ये विभाजनकारी ताकतें जानती है कि लोगों के दिलों में असुरक्षा और डर पैदा करके ही वो समाज में नफरत के बीज बो सकते हैं। लेकिन इस यात्रा के बाद मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि नफरत की राजनीति की अपनी सीमायें हैं और यह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती।

राहुल ने कहा मैं सड़क से लेकर संसद तक प्रति दिन इन बुराइयों के खिलाफ लडूंगा। मैं एक ऐसा भारत बनाने के लिए ²ढ़ संकल्पित हूँ जहाँ हर एक भारतीय के पास सामाजिक खुशहाली के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि के समान अवसर हो, जहां किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले, युवाओं को रोजगार मिले, छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योगों को प्रोत्साहन मिले, डीजल-पेट्रोल सस्ता हो, रुपयाडॉलर के सामने मजबूत हो, और गैस सिलिंडर की कीमत 500 रुपये से अधिक न हो।

राहुल बोले, मेरा सपना हमारे देश को अंधेरे से उजाले की ओर, नफरत से मोहब्बत की ओर, और निराशा से आशा की ओर ले जाना है और इस लक्ष्य को पाने के लिए में भारत को एक महान संविधान देने वाले हमारे महापुरुषों के बताये हुए सिद्धांतों और मूल्यों को अपना आदर्श बनाकर आगे बढूंगा।

इसके साथ ही कांग्रेस ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह 26 जनवरी से केंद्र सरकार के खिलाफ चार्जशीट के साथ राहुल गांधी का लिखा ये पत्र हर घर तक पहुंचाएगी। कांग्रेस का यह कार्यक्रम दो महीने का होगा। जो देश की 2.5 लाख ग्राम पंचायतें, छह लाख गांव और 10 लाख बूथ तक पहुंचाया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it